जिलाधिकारी ने गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी ने गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी ने गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण


जिलाधिकारी ने गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण


सारण, 26 दिसंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव शुक्रवार को गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना की प्रगति का जायजा लेने गड़खा प्रखंड पहुंचे, जहां का उन्हाेंने सघन स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीठेपुर मौजा में मुआवजा भुगतान हेतु आयोजित विशेष कैंप का भी निरीक्षण किया और रैयतों से सीधा संवाद किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन रैयतों की संरचनाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है उन्हें अविलंब मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाकर ही चिरांद पथ और उसके आगे के निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी गड़खा को निर्देश दिया गया है कि कल से ही अंचल कार्यालय में एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित करें। यहाँ रैयत अपने आवेदन जमा कर सकेंगे और समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। सभी पंचायतों के रैयतों की सूची, खाता-खेसरा और नाम के साथ बड़े बैनर और पोस्टर अंचल कार्यालय में लगाए जाएंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। कैंप में मौजूद पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित रैयतों की वंशावली प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निर्गत करें।

जिलाधिकारी ने मीठेपुर कैंप में उपस्थित रैयतों से अपील की कि वे अपनी भूमि से संबंधित कागजात जल्द से जल्द कैंप, अंचल कार्यालय या जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करें ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारा जा सके। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सोनपुर को निर्देशित किया गया कि जैसे ही जमीन का दखल-कब्जा प्राप्त हो, उन स्थलों पर युद्धस्तर पर निर्माण कार्य शुरू करें। जहाँ कार्य पहले से चल रहा है, उसे अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस निरीक्षण के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सोनपुर, अंचलाधिकारी गड़खा समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story