डबल डेकर निर्माण में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
डबल डेकर निर्माण में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण


डबल डेकर निर्माण में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण


सारण, 23 दिसंबर (हि.स.)। छपरा शहर की महत्वाकांक्षी डबल डेकर निर्माण परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। मंगलवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन से नगरपालिका चौक तक निर्माण कार्य का गहन स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उन स्थलों का जायजा लिया जहाँ निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। उन्होंने संबंधित जमीन मालिकों से सीधे वार्ता की और स्पष्ट किया कि विकास में सहयोग सर्वोपरि है। अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि वे रैयतों के साथ बैठकर मुआवजा भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करें। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं पुल निर्माण निगम को आदेश दिया गया कि जिन लोगों को राशि नहीं मिली है उन्हें अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन ने अपील की है कि मुआवजा प्राप्त कर चुके लोग कार्य में बाधा डाल रही संरचनाओं को स्वयं हटा लें। परियोजना में नाला एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाला निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण की मापी कराकर नगरपालिका अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त गांधी चौक के पास डबल डेकर के प्रस्तावित रैंप के पास सरकारी भूमि पर चल रही अवैध जमाबंदी का मामला सामने आने पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व को उक्त जमाबंदी को अविलंब रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने मुआवजा राशि प्राप्त कर ली है लेकिन अभी भी छोटी-मोटी संरचनाएं नहीं हटाई हैं, उनके खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें हटवाना सुनिश्चित करेंगे। इस निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन के इस कड़े रुख से साफ है कि छपरा की यातायात व्यवस्था को सुधारने वाली इस प्रमुख परियोजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story