आमी मंदिर अग्निकांड में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
आमी मंदिर अग्निकांड में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण


आमी मंदिर अग्निकांड में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण


आमी मंदिर अग्निकांड में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण


आमी मंदिर अग्निकांड में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण


सारण, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा आज संयुक्त रूप से दिघवारा प्रखंड स्थित सुप्रसिद्ध आमी मंदिर के समीप दुकानों में हुई अगलगी की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर और आसपास फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दिघवारा को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले दो दिनों के भीतर आमी मंदिर के समीप जमा संपूर्ण कूड़े-कचरे को पूर्ण रूप से हटवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघवारा को निर्देशित किया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। प्रतिदिन ठेला या ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर के आसपास के कचरे का उठाव अनिवार्य रूप से हो।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे क्षतिग्रस्त हुई दुकानों और संबंधित दुकानदारों की अविलंब सूची तैयार करें ताकि नियमानुसार मुआवजा व अन्य अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने थानाध्यक्ष, दिघवारा को घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगलगी के कारणों की गहराई से जांच कर आवश्यक कानूनी और सुरक्षात्मक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story