बेगूसराय में 26 एवं 27 दिसम्बर को लगेगा जिला स्तरीय किसान मेला
बेगूसराय, 14 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा 26 एवं 27 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के विष्णुपुर स्थित कृषि कार्यालय परिसर में किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। किसान मेला की तैयारी शुरू हो गई है, इसमें जिले के सभी प्रखंडों के करीब दो हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है।
कृषि मेला में अधिक से अधिक किसानों को शामिल कराने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजा है। जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि किसान मेला में किसानों को कृषि के साथ संबद्ध विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी 70 स्टॉल के माध्यम से दी जाएगी। जिसमें प्राकृतिक खेती का मॉडल, श्रीअन्न का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग, आधुनिक बड़े एवं छोटे कृषि यंत्रों की उपलब्धता, गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग के योजनाओं की जानकारी दिया जाएगा।
इसके साथ ही पशु टीकाकरण की जानकारी, मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण की जानकारी, जीविका दीदी द्वारा निर्मित नीरा एवं अन्य प्रसंस्कृत उत्पाद का प्रर्दशन एवं विपणन, सुधा डेयरी, गंगा डेयरी एवं आईटीसी द्वारा दुग्ध के प्रसंस्करण और निर्मित उत्पाद का प्रर्दशन एवं विपणन, पौधा संरक्षण कार्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी, चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला का प्रर्दशन, कृषि में ड्रोन की उपयोगिता का प्रर्दशन, जैविक कोरिडोर योजनाओं द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
जैविक उत्पादों का प्रर्दशन, भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी एवं प्रर्दशन, जैव उर्वरक कीटनाशी एवं फफूंदनाशी का प्रर्दशन, न्यू जेनरेशन पेस्टीसाइड का प्रर्दशन, नैनो डीएपी एवं यूरिया का प्रर्दशन, आत्मा समूह द्वारा निर्मित शुद्ध शहद, शुद्ध शहद एवं अन्य प्रसंस्कृत उत्पाद का प्रर्दशन एवं विपणन, मोटे अनाज से निर्मित व्यंजन का प्रर्दशन एवं विपणन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमो की जानकारी तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।