जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन

जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन


जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन


कटिहार, 02 फरवरी (हि.स.)। बिहार राज्य प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन होमगार्ड मैदान में किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर का दिव्यांग एथलीटक, डीसथ्रो, भाला फेंक इत्यादि खेल का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 दिव्यांगजन ने बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रकार के कला में भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

उक्त खेल कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सदफ आलम निदेशक डीआरडीए सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कटिहार द्वारा किया गया। इस खेल कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग प्रतिभागियों को खेल के प्रति जागरूक कर खेल स्पर्धा को बढ़ावा देना है। ताकि दिव्यांगजन अधिक से अधिक खेल में भाग लेकर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करे और खेल के कोटे से सरकारी सेवा में रोजगार प्राप्त कर सके।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मोहन कुमार बोर्ड सदस्य, राष्ट्रीय न्याय भारत सरकार एवं सचिव शिवशंकर रामानी, कोशी क्षेत्रीय, विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के साथ दिव्यांग खेल प्रशिक्षण देवकुमार देव, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार, चांदनी कुमारी, विजय कुमार, सहित अन्य शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story