जिला जूनियर एथलीट मीट आयोजित, ऊंची कूद में कोमल कुमारी रही प्रथम

जिला जूनियर एथलीट मीट आयोजित, ऊंची कूद में कोमल कुमारी रही प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
जिला जूनियर एथलीट मीट आयोजित, ऊंची कूद में कोमल कुमारी रही प्रथम


जिला जूनियर एथलीट मीट आयोजित, ऊंची कूद में कोमल कुमारी रही प्रथम


जिला जूनियर एथलीट मीट आयोजित, ऊंची कूद में कोमल कुमारी रही प्रथम


जिला जूनियर एथलीट मीट आयोजित, ऊंची कूद में कोमल कुमारी रही प्रथम


सहरसा,30 दिसंबर(हि.स.)। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला जूनियर एथलीट मीट का शनिवार को शुभारंभ किया गया।इस जिला स्तरीय एथलीट मीट का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने खेल के बढते प्रचलन पर प्रशंसा व्यक्त की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने कहा कि खेल विकास में जिला व्यापार संघ और मैं व्यक्तिगत रूप से हमेशा सहयोग को खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 170 प्रतिभागियों ने अपना निबंधन कराया।जिसमे दौड़ ,ऊंची कूद, लंबी कूद,भाला फेंक,गोला फेक के प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों को आगामी 18 से 20 फरवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करने हेतु भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम एवं खेल को सफल बनाने में जिला एथलेटिक संघ संयोजक अंशु मिश्रा,शारीरिक शिक्षा शिक्षक, राणा रंजन सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह, मुरली कुमार यादव,रवि यादव,अभिमन्यु यादव,सुमन कुमार पोद्दार, जयंत सिंह,पूर्व खिलाड़ी मुन्ना कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट,राजकिशोर गुप्ता,जिला बॉल बैडमिंटन संघ उपाध्यक्ष धीरज यादव,जिला शूंटिंग एसोसिएशन सचिव त्रिदिव कुमार सिंह,जिला योग संघ सचिव अमन सिंह जी आदि लगे हुए थे।

आज के खेल में अंडर 14 ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमार रवि, द्वितीय स्थान पर प्रिंस कुमार एवं तृतीय स्थान पर अंकित कुमार,अंडर -16 ऊंची कूद बालक वर्ग में बादल कुमार प्रथम प्रिंस कुमार द्वितीय शिवम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं बालिका वर्ग में अंडर14 ऊंची कूद में कोमल कुमारी प्रथम भारतीय कुमारी द्वितीय और स्मृति कुमारी तृतीय वही अंडर 16 ऊंची कूद बालिका वर्ग में शाइस्ता परवीन प्रथम, सलमा बेगम द्वितीय एवं रीना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story