जिला निरीक्षण समिति सहित बाल देख-रेख संस्थानो का डीएम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जिला निरीक्षण समिति सहित बाल देख-रेख संस्थानो का डीएम ने किया निरीक्षण


पूर्वी चंपारण,11 सितम्बर (हि.स.)। डीएम सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला निरीक्षण समिति ने बाल देख-रेख संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने बाल गृह (बालक), बालिका गृह, पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का बारी बारी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम जोरवाल ने विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में आवासित 01-06 वर्ष के बच्चों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही बालक व बालिका गृह में रह रहे बच्चो नियमित स्वास्थ्य जांच कराने एवं समय पर ईलाज कराने के लिए निर्देश दिया। डीएम के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने इन बाल संस्थानो में बच्चो और बच्चियों को दिए जा रहे भोजन को चखकर इसकी गुणवत्ता की भी जांच की।

मौके पर डीएम ने बच्चियों के शैक्षणिक विकास के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान को शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया। साथ ही बालिका गृह के बच्चियों के सुरक्षा को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को निदेशित किया। उक्त मौके पर बालिका गृह की बच्चियों व बाल गृह के बच्चों ने स्वंय से बनाया हुआ हैंडीक्राफ्ट डीएम को भेट की। जिसकी उन्होंने तारीफ करते हुए बच्चों में शिक्षा के अतिरिक्त रचनात्मक गतिविधि विकसित करने को लेकर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को निदेशित किया।

समिति ने पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के क्रम में वहाँ मौजूद किशोरों से बातचीत कर किशोरों को जीवन में पूर्व की गलतियों को भुलाकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, बाल संरक्षण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story