जिला स्थापना दिवस की शुरुआत स्वच्छता मार्च से

जिला स्थापना दिवस की शुरुआत स्वच्छता मार्च से
WhatsApp Channel Join Now


जिला स्थापना दिवस की शुरुआत स्वच्छता मार्च से


समस्तीपुर, 13 नवंबर (हि स)। जिले का 52वां स्थापना दिवस समारोह 2023 कल यानि मंगलवार को मनाया जाएगा। जिला स्थापना दिवस की शुरुआत स्वच्छता मार्च से होगी। स्वच्छता मार्च प्रातः 6:30 में समाहरणालय ,समस्तीपुर से प्रारंभ होकर कर्पूरी बस पड़ाव - ताजपुर रोड - आरएसबी इंटर कॉलेज रोड- काशीपुर चौक - जिला परिषद मोड़ - विकास भवन गेट से होते हुए पटेल मैदान समस्तीपुर में समाप्त होगा। स्वच्छता मार्च में आगे - आगे स्काउट एवं गाइड के कैडेट बैंड बाजे के धुन के साथ चलेंगे। उनके पीछे सभी लोग मार्च करेंगे।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 8:30 बजे पैक्स एकादश एवम मुखिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन पटेल मैदान में किया जाएगा। वहीं दूसरा फैंसी क्रिकेट मैच पूर्वाह्न 9 बजे समस्तीपुर प्रशासन ,रेल प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच रेलवे फील्ड में आयोजित किया जाएगा।

तीसरा फैंसी क्रिकेट मैच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकादश और चैंबर ऑफ कॉमर्स एकादश के बीच पटेल मैदान में पूर्वाह्न 10 से आयोजित होगा। चौथा क्रिकेट फैंसी मैच दरभंगा प्रशासन एकादश एवम मधुबनी प्रशासन एकादश के बीच पूर्वाह्न 10:30 बजे रेलवे फील्ड में आयोजित किया जायेगा।अपराह्न 4:00 बजे समाहरणालय ,समस्तीपुर में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन आईसीडीए की ओर से किया जायेगा। संध्या 4:30 बजे समाहरणालय समस्तीपुर परिसर की सजावट दीप एवम कैंडल से किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story