जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी बिखेरेंगे जलवा

जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी बिखेरेंगे जलवा
WhatsApp Channel Join Now
जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी बिखेरेंगे जलवा


जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी बिखेरेंगे जलवा


जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी बिखेरेंगे जलवा


जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी बिखेरेंगे जलवा


























अररिया, 11जनवरी(हि.स)।

14 जनवरी 2024 को अररिया जिला का 34वां स्थापना दिवस है। इसके लिए जिला प्रशासन की और से तैयारी जोर शोर से की जा रही है। जिला स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर डीएम इनायत खान द्वारा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल मैदान में किया गया है।जहां मुख्य कार्यक्रम के अलावा विभागीय स्टाॅल,फुड स्टाॅल का उद्घाटन एवं स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जिला के 34वें स्थापना दिवस पर प्लेबैक सिंगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर,सिंगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी अपना जलवा बिखेरेंगे। जिला स्थापना दिवस पर आयोजित किये गये कार्यक्रम का आगाज सुबह प्रभात फेरी सह जन जागरूकता रैली से किया जायेगा। हाई स्कूल के मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह होगा। स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साढ़े तीन बजे अपराह्न में निर्धारित है। शाम चार बजे अपराह्न में जिले के स्थानीय एवं नामचीन कलाकारों का कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम में स्थापित कलाकारों में बाॅलीवुड प्लेबैक सींगर स्वाती शर्मा, सारेगामापा फेम सुरंजन राजवीर, टाॅलीवुड सींगर नबनीता पाॅल एवं स्टेंडअप काॅमेडियन राजसोनी तथा स्थानीय कलाकारों में गायक अमर आनंद,पल्लवी जोशी द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story