गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जिला शिक्षा समिति की हुई बैठक
अररिया, 06 नवम्बर (हि.स.)।
अररिया जिला परिषद कार्यालय में शिक्षा में सुधार को लेकर जिला शिक्षा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अमन राज की अध्यक्षता में सोमवार को हुई।जिसमे जिला शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री कौशल योजना, समग्र अनुदान राशि योजना एल,पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजना, कस्तूरबा विद्यालय की स्थिति,मध्याह्न भोजन योजना,सभी स्कूलों में बेंच डेस्क के अनुपालन, पाठ्य पुस्तक योजना की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में रजिस्टर्ड प्राइवेट स्कूल में नामांकित बच्चे तथा उन स्कूलों को सरकारी अनुदान प्राप्त बच्चों की संख्या को लेकर भी पड़ताल की गई।
मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमन राज ने कहा कि लगातार स्कूलों और शिक्षा को लेकर शिकायते आ रही थी।शैक्षणिक स्तर को किस तरह सुधार किया जाय,इसको लेकर मीटिंग में चर्चा की गई।साथ ही स्कूलों में चल रहे विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई।उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों में शिक्षकों को काफी कमी है।हालांकि नई भर्ती के बाद यह कमी दूर होगी और विश्वास है कि शिक्षा में सुधार होगा।
मौके पर जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमन राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार, समिति सदस्य डेजी देवी,आकाश राज,उषा देवी सेबी बहरदार, ब्रह्मदेव यादव, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मो. मोहसिन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।