खेलो इंडिया विमेंस लीग में भाग लेने जिला साइक्लिंग टीम हुई रवाना
-पटना में 24-25 अगस्त को तीन
कैटेगरी में आयोजित होगी प्रतियोगिता
पूर्वी चंपारण,23 अगस्त(हि.स.)।साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में पटना में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया विमेंस ईस्ट जोन लीग में भाग लेने पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ की टीम शुक्रवार को रवाना हो गई।
उल्लेखनीय है,कि पटना के गंगा पथ पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय (24-25 अगस्त) लीग में जिला टीम से अलग-अलग कैटेगरी में 15 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगी। इन खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में बेबी, मुक्ता, श्वेता व सुमन, जूनियर वर्ग में अप्पी व प्रियांशु, सब जूनियर वर्ग में सृष्टि, सिया, सुप्रिया, शालिनी, अवंशिका, आयुषी, साक्षी, रिशा व रंजना शामिल हैl टीम कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा व मैनेजर के रूप में संघ के संयुक्त सचिव अशोक मेहरा हैl
संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया एक बेहतर प्लेटफार्म हैl इसके माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान होती है जिन्हें आगे बढ़ने का शानदार अवसर मिलता हैl उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया ईस्ट जोन में बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा, मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश शामिल है जहां के खिलाड़ी लीग में शामिल होंगेl श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व में बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में हुए खेलो इंडिया लीग में पूर्वी चम्पारण की कई खिलाड़ी विनर हुए है और कैश प्राइज भी जीत चुकी हैंl
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।