बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर खुले विश्वविद्यालय : शुभम बनर्जी

WhatsApp Channel Join Now


बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर खुले विश्वविद्यालय : शुभम बनर्जी


बेगूसराय, 13 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कहा कि बेगूसराय वाम जनवादी ताकतों का केंद्र रहा है और बीहट को लेनिनग्राड कहा जाता है। इस इतिहास को बरकरार रखने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय के सम्मेलन में बनाए गए नए नेतृत्व की जवाबदेही है।

उन्होंने यह बातें एआईएसएफ के 21वें बेगूसराय जिला सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत झंडोत्तोलन करने के बाद कही। शुभम बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना बेगूसराय के आम छात्रों की मांग है। जिस पर सरकार को मानना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस कराने के लिए गांव-गांव, कस्बों-कस्बों से छात्रों को एकत्रित होने की जरूरत है।

संगठन के प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, अप्सरा कुमारी एवं मो. हशमत बालाजी के संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने किया। इसके बाद संगठन के सदस्यों ने शोक प्रस्ताव लाकर बीते दो वर्षों में दुनिया से विदा हुए सामाजिक आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं, देश की हिफाजत में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला सचिव राकेश कुमार के द्वारा सांगठनिक प्रतिवेदन एवं जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार के द्वारा राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया गया।

राजनीतिक प्रस्ताव को सभी अंचलों एवं कॉलेज कमेटी के नेतृत्वकारी के जवाबी बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रतिनिधि सत्र को राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, बेगूसराय प्रभारी सह राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत यादव, नेता शंभू देवा ने भी संबोधित किया। सत्र के अंतिम कड़ी में संगठन के 51 सदस्यीय नए जिला परिषद का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story