जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महासचिव पद के चुनाव में आमने- सामने की टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महासचिव पद के चुनाव में आमने- सामने की टक्कर


अररिया 20 जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला अधिवक्ता संघ की द्विवार्षिक कार्यकाल को लेकर अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए बुधवार को मतदान होगा।दोनों पद के लिए नाम वापसी के बाद दो दो उम्मीदवार हैं और दोनों पद पर आमने सामने की टक्कर है। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव पदाधिकारी नीरज प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार चौधरी और मो. मंजूर आलम उम्मीदवार हैं,जबकि महासचिव पद के लिए संजीव कुमार सिन्हा और जागेश्वर भगत उम्मीदवार हैं।

चुनाव अधिकारी नीरज प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से तीन उम्मीदवार तपन कुमार बनर्जी विनोद प्रसाद और फैजूल हसन ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि महासचिव पद पर चार उम्मीदवारों में दो उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार शरण और छंगुरी मंडल ने अपना नामांकन वापस लिया। उसी तरह संयुक्त सचिव पद पर विनीत प्रकाश ने अपना नामांकन पर्चा वापस ली।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार राय, संयुक्त सचिव पद पर मिथलेश कुमार झा,मो.सलमान रागिब,कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार देशाई और कमिटी सदस्य के रूप में कौशल वर्मा, शीतेश कुमार वर्मा,विवेक प्रकाश,मो. मसउद आलम उर्फ पप्पू निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।मतदान बुधवार को ढाई बजे तक चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story