जिला स्तरीय किसान मेला-सह-फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जिला स्तरीय किसान मेला-सह-फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन


गोपालगंज, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले में कृषि से जुड़े किसानों को आधुनिक तकनीकों और उत्कृष्ट उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 11 और 12 दिसंबर को जिला कृषि कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला-सह-फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के सौजन्य से किया जाएगा।

कृषि विभाग के अनुसार यह दो दिवसीय मेला किसानों के लिए कृषि तकनीक, जैविक खेती, उद्यानिकी और उन्नत बीजों के उपयोग को समझने का एक बड़ा अवसर साबित होगा। मेले में खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्रों के विक्रेताओं के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां किसान नई तकनीक और संसाधनों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले किसान अपने उत्कृष्ट उत्पादों जैसे फल, फूल, सब्जियां, खेत तैयार उत्पाद और कृषि फसलों का प्रदर्शन करेंगे। उत्कृष्ट गुणवत्ता, उत्पादन तकनीक और उत्तम के आधार पर चयनित किसानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य न केवल किसानों को सम्मानित करना है, बल्कि अन्य किसानों को भी उन्नत तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

मेले में कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और विस्तार पदाधिकारियों द्वारा विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें किसानों को जल संरक्षण तकनीक, मिट्टी स्वास्थ्य सुधार, कीट प्रबंधन, फसल विविधीकरण, कृषि यंत्रीकरण, ड्रिप सिंचाई, पौध संरक्षण और मौसम आधारित खेती की आधुनिक जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम किसानों को नई तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने और मुनाफा बढ़ाने में मदद करेगा।

आत्मा के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले में उद्यानिकी उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में फल, फूल और सब्जियों की विशेष प्रदर्शनी किसानों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता दिखाने का बड़ा मंच प्रदान करेगी। साथ ही खरीदारों, कृषि कंपनियों और किसानों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा, जिससे विपणन व्यवस्था भी मजबूत होगी।

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन किसानों को ज्ञान, तकनीक और बाजार से जोड़ने का अनोखा मंच है, जो जिले की कृषि व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story