रेड क्रॉस सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत कीट का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
रेड क्रॉस सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत कीट का वितरण


सहरसा,04 नवंबर (हि.स.)।रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा पटना से बाढ़ पीड़ितो के सहायतार्थ प्राप्त राहत सामग्री का वितरण शनिवार को रेडक्रॉस कार्यालय परिसर में वितरण समारोह आयोजित किया गया।

प्रबंधन समिति सदस्य सुशील कुमार जायसवाल को 11 अप्रैल को प्राप्त सूची के आधार पर जिले के सलखुआ प्रखंड के गांव भेलवा,ओरैली,कठडूमर के बाढ़ प्रभावित तीस परिवार एवं हरेबा वार्ड नम्बर आठ के आठ पीड़ित परिवारों के बीच रेडक्रॉस द्वारा वितरण किया गया।

चेयरमैन डॉक्टर अबुल कलाम वाइस-चेयरमैन संजीव कुमार सिंह नन्हें,कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद द्वारा दिया गया।जिसके अंतर्गत तारपोलीन शीट दिया गया।वही प्रभावित पीड़ित परिवार ने राहत सामग्री पाकर काफी खुश हुए।इस अवसर पर रेडक्रॉस कार्यालय प्रभारी रहमान आलम, भोलेन्टियर मोहम्मद मोती, मुरारी रस्तोगी एवं आजीवन सदस्य वारिश राजा व खुशीलाल भगत सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story