सुपौल में चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण
सहरसा/सुपौल,20 फरवरी (हि.स.)। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को आत्मा योजना अंतर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन/नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 07 चयनित अभ्यर्थियों में से 06 उपस्थित अभ्यर्थी, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 16 चयनित अभ्यर्थियों में से 11 उपस्थित अभ्यर्थी एवं लेखापाल के 01 चयनित/उपस्थित अभ्यर्थी को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुपौल, जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, उद्यान के कर कमलों द्वारा नियोजन/नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया ।
राज्य स्तर पर मंगलवार को संवाद भवन 04 देशरत्न मार्ग, पटना में मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों से आत्मा योजना अंतर्गत संविदा आधारित पदों पर 05 जिले पटना,नालंदा,लखीसराय,वैशाली एवं अरवल के चयनित कुल 40 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण किया गया है।
मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेलट्राॅन के माध्यम् से किया गया । सुपौल में आयोजित नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, कृषि समन्वयक, हर्ष रंजन, लेखापाल, मो वसीक अहमद, लिपिक, विवेक भूषण, कार्यपालक सहायक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।