टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार समाग्री का किया गया वितरण



नवादा ,14 मार्च (हि.स.)।जिले में कौआकोल प्रखंड के बलवा पर मदरसा के पास संचालित न्यू नेशनल डायग्नोस्टिक जांच घर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से खोले गए टीबी मुक्त जांच केंद्र में मंगलवार को टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार सामाग्री का वितरण किया गया।

केंद्र के संचालक सह निक्षय मित्र मोहम्मद दानिश इकबाल ने बताया कि 23 टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार समाग्री का वितरण किया गया। इस दरम्यान टीबी मरीजों का निःशुल्क ब्लड,खखार आदि का भी जांच किया गया।

उन्होंने कहा कि खतरनाक बीमारी में शामिल टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। टीबी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरंत इसकी जांच करवानी चाहिए और पुष्टि होती है तो पूरा उपचार लेना चाहिए। वहीं मरीज को उपचार के साथ साथ पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि सही देखभाल और उचित उपचार से टीबी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story