अररिया जिला भाजपा कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित की गई परिचर्चा
फारबिसगंज/ अररिया, 14 अगस्त (हि.स.)। आज अररिया जिला भाजपा कार्यालय में 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर परिचर्चा आयोजित की गई, वही, इस परिचर्चा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी अररिया जिला का अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया। वही, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, जिला प्रभारी लखी महतो, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता महामंत्री प्रताप मंडल, कृष्ण कुमार सेनानी, उपाध्यक्ष नवीन यादव, मंत्री नीरज झा ,अररिया नगर अध्यक्ष संजय अकेला, पूर्व प्रमुख विजय यादव, शंभू साह, अमित भगत, जय रानी यादव, दिलीप पटेल, चांदनी सिंह, आलोक भारती, समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, वही, कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त की आजादी से ठीक 1 दिन पहले 14 अगस्त को भारत के विभाजन को नहीं भुलाया जा सकता है उस विभाजन में भारत नागरिकों देशवासियों को बहुत बड़ी आहुति दी गई,देश के बीस लाख नागरिकों की हत्या 2 करोड़ परिवारों का विस्थापन देश के कुछ नेताओं का जिद्द का परिणाम है।विभाजन के बाद दो देश बना एक धरनिरपेक्छ दूसरा धर्म प्रधान और उस बटवारे के समय धर्म के नाम पर पिता के सामने पुत्री पति के सामने पत्नी का बलात्कार कर हत्या किया गया उस विषय पर देश के विपक्ष के नेता कुछ बोलने से परहेज कर रहा है और जब आज देश हर तरह से सामरिक शक्ति आर्थिक विकास दे तकनीकी चिकित्सकीय क्षेत्र में विकाश हो रहा है विदेशों में भारत का डंका बज रहा है तो तो विपक्ष के लोग भारत की प्रतिष्ठा और धर्मनिरपेक्षता को प्रभावित करने में लगे है कार्यक्रम को स्वदेश यादव, जिला अध्यक्ष, विधायकों , पूर्व विधायकों आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।