आरएसएस की साप्ताहिक शाखा में एकात्मकता स्त्रोत पर चर्चा

आरएसएस की साप्ताहिक शाखा में एकात्मकता स्त्रोत पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
आरएसएस की साप्ताहिक शाखा में एकात्मकता स्त्रोत पर चर्चा


सहरसा,30 जून (हि.स.)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक शाखा महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में रविवार को आयोजित किया गया।मुख्य शिक्षक के संचालन मे एकात्मकता मंत्र, पाठ, सूर्य नमस्कार मंत्र सुभाषित, अमृत वचन एवं हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ मुरारी कुमार द्वारा भस्त्रिका,अनुलोम विलोम भ्रामरी तथा प्रणवाक्षर ओम मंत्र एवं सुक्ष्म योग एवं प्राणायाम करवाया गया।वही एकात्मता विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि सृष्टिकाल से भारत के ऋषि मुनि एवं दार्शनिकों ने सभी मानवता की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।वही वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवन्तु सुखिन का मंत्र दिया।वही कालांतर मे आदि गुरू शंकराचार्य ने सम्पूर्ण देश को एकता के सूत्र में पिड़ोने के लिए चार कोने में चार मठ की स्थापना की।उसी प्रकार एकात्म भाव के लिए पवित्र गंगा नदी सबसे सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है।जहां देश के कोने कोने एवं विभिन्न राज्य के निवासियों द्वारा गंगा के प्रति एकात्म भाव व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story