विश्व हिन्दू परिषद जिला इकाई की बैठक में संगठन पर चर्चा आयोजित
सहरसा,19 मई (हि.स.)। नगर के डीबी रोड स्थित पूजा बैंक्वेट हॉल में रविवार को विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष पंपल सिंह ने किया। बैठक का प्रारंभ एकात्मता मंत्र एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन प्रांत उपाध्यक्ष कामेश्वरी देवी ने की।बैठक में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। स्वयंसेवकों के समक्ष युवाओं के स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए जिलाध्यक्ष ने संगठन के सदस्यों में एक दूसरे के लिए समर्पण की भावना के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में प्रांत विधि सह प्रमुख एवं कोसी विभाग मंत्री शारदाकांत ने कहा कि हमें आवश्यकता है कि संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाएं एवं समाज के हर तबके तक संगठन के माध्यम से लाभ पहुंचाए। जिला मंत्री प्रणव मिश्र ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही विश्व हिंदू परिषद ने अनेक कार्य किए हैं। जो राष्ट्र एवं समाज के उत्थान के लिए आवश्यक हैं। राम मंदिर एवं अमरनाथ यात्रा उनमें प्रमुख हैं।
जिला सह मंत्री अभिषेक सिंह ने बैठक का संचालन किया एवं संगठन की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बजरंग दल आने वाले समय में संवैधानिक रूप से नगर निगम क्षेत्र स्थित श्मशान घाट को सुचारू करने के लिए प्रयास करेगा। ऐसा नहीं हुआ तो बजरंग दल द्वारा आगामी दिनों आंदोलन किया जायेगा।संगठन का कर्तव्य मठ मंदिरों, सनातन आयामों की देखभाल एवं सुरक्षा करना है। आने वाले समय में जिला स्थित सभी छोटे बड़े मठ मंदिरों की देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जहां भी गौशाला एवं मंदिर से जुड़े किसी भी ट्रस्ट की संपत्ति का अतिक्रमण किया गया है। उसको मुक्त कराने के लिए आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
कार्यक्रम में विहिप कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित राय, जिला सहमंत्री अमित कुमार, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राज सिंह, जिला अखाड़ा प्रमुख मानस मिश्रा, बजरंग दल सह संयोजक पुनीत आनंद, सह संयोजक शंभू राय, उपाध्यक्ष आजाद जायसवाल, मोनू सिंह, कुंदन सिंह, चिंटू पोद्दार सहित बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।