जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशन में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशन में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशन में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशन में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


सहरसा,06 जनवरी (हि.स.)। कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के प्रांगण में शनिवार को दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी,संस्थान के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद एवं संस्थान के महासचिव सह बोर्ड सदस्य मोहन कुमार के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग करने एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने सुधार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

साथ ही सभी दिव्यांग प्रखंड कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग, विधवा एंव वृद्धो को अधिक से अधिक मतदान का प्रयोग करने हेतु जागरूकता किया गया एवं मतदान करने हेतु आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।मौके पर संस्थान के कर्मी ऑफिस इंचार्ज सुनील कुमार ठाकुर, शिवराम शर्मा, शशि कुमार राय, शत्रुघ्न शाह,पूनम देवी, कुमार देव आदि सहयोग प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story