दिव्यांग जनों ने रैली निकाल चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

दिव्यांग जनों ने रैली निकाल चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांग जनों ने रैली निकाल चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


दिव्यांग जनों ने रैली निकाल चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


सहरसा,14 अप्रैल (हि.स.)। कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, प्रधान कार्यालय, सहरसा एवं जिला प्रशासन स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस रैली को उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,डीआरडीए निदेशक शैलदासन, आईकॉन संचिता बसु, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग शैलेन्द्र कुमार, संस्थान के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद एवं महासचिव सह नेशनल ट्रस्ट बोर्ड सदस्य, भारत सरकार मोहन कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को समाहरणालय से विदा किया गया।

इस रैली में लगभग 125 से अधिक दिव्यांग मतदाता मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, हाथ रिक्सा, स्कुटी गाड़ी के अलावे बैशाखी से चलने वाले दिव्यांग मतदाता ने भाग लिया। रैली समाहरणालय से होते हुए थाना चौक डी बी रोड होते हुए शंकर चौक से पुनः कोशी क्षेत्रीय विकलांग कार्यालय में सभा को अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद द्वारा सम्बोधित करते हुए 07 मई को मतदान अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को देने हेतु तथा दिलाने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार साह, जिला संयोजक सुनील कुमार ठाकुर, कोशी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय से मुकेश कुमार यादव सहित अन्य ने भाग लिया।सभा का समापन जिला संयोजक सुनील कुमार ठाकुर ने सभी दिव्यांग मतदाता से अनुरोध कर अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया गया, जिससे कि अच्छा सरकार का निर्माण हो सके तथा दिव्यांगों का विकास हो सके। पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाया गया।इस अवसर पर अधिकारियों नें दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत मतदान कराने के अन्य लोगों को प्रेरित कर इस यज्ञ मे अपनी सहभागिता निभायें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story