दीपावली में सुरक्षा के मद्देनजर जिले के 195 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात
समाहरणालय परिसर में स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित
किशनगंज,11नवंबर(हि.स.)। दीपावली और काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा को लेकर चिन्हित पूजा पंडालों व चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा को लेकर किशनगंज शहर सहित जिले के सभी प्रखंडो में कुल 195 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें किशनगज शहर में 44 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कोचाधामन प्रखंड में 30 स्थानों में, बहादुरगंज में 23 स्थानों में, दिघलबैंक प्रखंड में 20 स्थानों में, ठाकुरंगज प्रखंड में 45 स्थानों में, पोठिया प्रखंड में 22 व टेढ़ागाछ प्रखंड में 11 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। शनिवार को एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि दीपावली व काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। एसपी ने जिलेवासियों से आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की है।
एसडीएम ने कहा कि डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पर्व को सभी मिल जुलकर मनाएं। आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। 195 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु ने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।