शिक्षक दंपत्ति के बंद घर में स्वर्णाभूषण सहित 2.75 लाख रूपये नगद की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक दंपत्ति के बंद घर में स्वर्णाभूषण सहित 2.75 लाख रूपये नगद की चोरी


अररिया 08 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज क्षेत्र के आलम टोला में अज्ञात चोरों ने मंगलवार को शिक्षक दंपत्ति के बंद आवास में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।

शिक्षक दंपत्ति स्कूल गए हुए थे और जब स्कूल से वापस घर लौटे तो अलमीरा में रखे स्वर्णाभूषण समेत पौने तीन लाख रूपये नगद और अन्य कीमती समानों की चोरी होने की बात कही।पीड़ित गृहस्वामी के अनुसार चोरी की इस घटना में चोरों ने तकरीबन छह लाख रूपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर-जेवरात सहित 2.75 लाख नगद राशि भी उड़ा ले गए।

घटना की सूचना फारबिसगंज थाना पुलिस को भी दी गई।जिस पर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार सिंह,राजनंदिनी सिन्हा,अमित राज आदि ने गृहस्वामी से मामले को लेकर पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गई। शिक्षक दंपत्ति अलग-अलग विद्यालयों में बतौर शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। पीड़ित गृहस्वामी रागिव हुसैन फारबिसगंज के रामपुर दक्षिण स्थित मध्य विद्यालय बीएमसी में हेडमास्टर पद पर है तो पत्नी फरजाना प्रवीण नरपतगंज के बैरिया मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story