झपट्टा मारो ने दिनदहाड़े महिला के गले से छिना सोने का चेन

WhatsApp Channel Join Now
झपट्टा मारो ने दिनदहाड़े महिला के गले से छिना सोने का चेन


झपट्टा मारो ने दिनदहाड़े महिला के गले से छिना सोने का चेन


अररिया 08नवंबर(हि.स.)।फारबिसगंज में एकबार फिर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने सड़क से गुजर रही महिला को निशाना बनाया। बुधवार को अपाची बाइक पर सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चेन की झपट्टा मारकर छिनतई कर ली और आसानी से बाइक से भाग निकले।

घटना सुल्तान पोखर से रजिस्ट्री ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क में संचेती नवरत्न भवन वार्ड संख्या तीन सेठिया सदन के समीप की है।हालांकि बदमाशों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।सूचना पाकर फारबिसगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच सीसीटीवी के फुटेज को खंगालते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है।घटना सुल्तान पोखर हनुमान ठाकुरबाड़ी के पुजारी भगवान मिश्र की पत्नी विमला देवी के साथ घटित हुई।

घटना को लेकर पीड़िता विमला देवी ने बताया कि हरेक दिन की भांति अपने पति पंडितजी के लिए नाश्ता लेकर जा रही थी।संचेती नवरत्न भवन वार्ड संख्या तीन सुल्तान पोखर से मंदिर की ओर आगे बढ़ी कि पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने सेठिया सदन के समीप सामने से आते हुए गले में पहने सोने का चेन करीबन एक भरी कीमत 60 हजार रूपये को झपट्टा मारकर छीन लिया और रजिस्ट्री कार्यालय की ओर भाग निकले।

शोरगुल और हल्ला करने के बाद कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले।छिनतई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।जिसमे अपाची बाइक का चालक हेलमेट पहना हुआ है,जबकि पीछे बैठा हुआ शख्स का चेहरा खुला है।बाइक की गाड़ी संख्या भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।हल्ला के बाद मौके पर जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार,समाजसेवी पूनम पांडिया,दीपक पासवान,मेमन ठाकुर आदि पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर घटना को जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला और मामले की तफ्तीश में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story