डीआईजी ने रिश्वतखोर इंस्पेक्टर व दरोगा को किया निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
डीआईजी ने रिश्वतखोर इंस्पेक्टर व दरोगा को किया निलंबित


पूर्वी चंपारण,02 जनवरी (हि.स.)।चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने पुलिसिया भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है।उन्होने एसपी स्वर्ण प्रभात की जांच रिपोर्ट के आधार पर सुगौली के सर्किल इंस्पेक्टर अशोक पांडेय और अनुसंधानकर्ता दरोगा निधि कुमारी को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों पर एक सड़क दुर्घटना के मामले में मुख्य आरोपी को बचाने के लिए 60 हजार रिश्वत लेने और पीड़िता पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप है।जिसका खुलासा मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के जनता दरबार में हुआ। जहां पीड़िता इमतरी खातुन ने सुगौली थाना कांड संख्या 438/25 में न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है।

मामले की जानकारी के बाद एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी रिषभ कुमार से पूरे वाकया की जांच कराई, जिसमें पुलिसिया भष्ट्राचार के पुख्ता सबूत मिले।जांच रिपोर्ट के अनुसार,15 अगस्त 2025 को एक सड़क हादसे में पीड़िता के पति की मौत ट्रैक्टर की टक्कर से हो गई थी। घटना के एक सप्ताह के भीतर ही सर्किल इंस्पेक्टर अशोक पांडेय ने ट्रैक्टर मालिक ब्रजेश कुमार मिश्रा से सांठ-गांठ कर ली। इंस्पेक्टर ने खुद मध्यस्थता करते हुए 60 हजार रुपये की रिश्वत ली और पीड़िता पर दबाव बनाया कि वह ट्रैक्टर मालिक का नाम केस में न आने दे।

जांच में यह भी सामने आया कि ट्रैक्टर मालिक का भाई बिहार पुलिस में ही दरोगा है,और सर्किल इंस्पेक्टर का बैचमेट वही सर्किल इंस्पेक्टर के मोबाइल कॉल डिटेल्स रिकार्ड (सीडीआर) से पता चला कि वह ट्रैक्टर मालिक के भाई के साथ लगातार संपर्क में थे। इसी प्रभाव के कारण 4 महीने बीत जाने के बाद भी जानबुझकर केस की पर्यवेक्षण टिप्पणी जारी नहीं की गई, ताकि मुख्य आरोपी को कानूनी कार्रवाई से बचाया जा सके।

इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर अशोक पांडेय के साथ ही इस कांड के अनुसंधानकर्ता दरोगा निधि कुमारी पर भी कार्रवाई की गई है। अनुसंधान में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित कर सामान्य जीवन भत्ता पर भेज दिया गया है। एसपी ने उनसे विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण भी मांगा है। डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story