पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
फारबिसगंज/अररिया, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण शनिवार को किया ।
एसडीपीओ कार्यालय में उन्हें पुलिस बलों द्वारा सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद डीआइजी विकास कुमार फारबिसगंज एसडीपीओ के कार्यालय कक्ष में पहुंचे व एसडीपीओ के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को देखें। डीआइजी ने एसडीपीओ के कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के महत्वपूर्ण लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने व विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सहित अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा किये और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने फारबिसगंज में आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की बैठक की। फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के बाद विकास कुमार ने कहा कि हमने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के कार्यालय का निरीक्षण दौरान लंबित महत्वपूर्ण कांडो की समीक्षा भी की है।
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।