डायट में आवासीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों की एसडीएम ने ली क्लास
अररिया 17फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में आवासीय प्रशिक्षण ले रहे कटिहार और पूर्णिया जिला के नियोजित शिक्षकों की एसडीएम शैलजा पांडेय ने शनिवार को क्लास ली।छह दिवसीय एफएसएन को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में अंतिम दूसरे दिन आईटीपी टॉपिक्स पर एसडीएम ने शिक्षकों की क्लास ली।
2021 बैच की आईएएस शैलजा पांडेय ने डायट में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को कांसेप्ट ऑफ आईटीसी एंड इट्स यूटिलिटीज विषय पर पढ़ाई और शिक्षकों के साथ विषय वस्तु पर बातचीत की।उन्होंने प्रशिक्षण ले रही शिक्षकों से विषय वस्तु पर इंटरेक्ट भी की।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के.पाठक ने डायट भवन का निरीक्षण किया था।अपर सचिव के निरीक्षण के दौरान जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे,जिसमे के.के.पाठक ने विशेष तौर पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय को बीच बीच में डायट भवन में विजिट करने और उनसे क्लास लेने को कहा था।जिसके निर्देश के आलोक में फारबिसगंज एसडीएम ने आज गुरुओं की क्लास ली।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।