बिहार के नालंदा में अधेड़ की डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के नालंदा में अधेड़ की डूबने से मौत


नवादा,19 जनवरी (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित गोपालपुर डैम में सोमवार को एक हादसे में अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान गढ़ दिबौर गांव निवासी 52 वर्षीय सुरेश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुरेश सिंह शौच के लिए डैम किनारे गए थे। इसी दौरान पानी में हाथ धोते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर रजौली थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के निर्देश पर एसआई संगीता कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक चितरकोली पंचायत के वार्ड संख्या छह में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story