डायल 112 सेवा अब जिले के सभी गांवों में उपलब्ध होगी

डायल 112 सेवा अब जिले के सभी गांवों में उपलब्ध होगी
WhatsApp Channel Join Now
डायल 112 सेवा अब जिले के सभी गांवों में उपलब्ध होगी


समस्तीपुर, 4 जनवरी (हि स)। डायल 112 सेवा अब जिले के सभी गांवों में उपलब्ध होगी। पहले चरण के सफल परिणाम को देखते हुए इसकी सेवा में विस्तार की स्वीकृति दे दी गयी है। दूसरे चरण में इसकी सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए समस्तीपुर जिले में भी 26 वाहन और 5 मोटरसाइकिल आ रही है।

पहले चरण में जिले को 9 ईआरवी उपलब्ध कराये गये थे।समस्तीपुर की ईआरवी का काफी बेहतर परफॉरमेंस रहा है। यहां की ईआरवी को एक कॉल पूरा करने में औसतन 10-15 मिनट से भी कम का समय लग रहा है। प्रति माह समस्तीपुर की ईआरवी को 1000 से अधिक कॉल मिलते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story