मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
अररिया 25 जुलाई(हि.स.)।
जिले के रानीगंज रेफरल अस्पताल परिसर में संविदा पर बहाल एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं।समान कार्य का समान वेतन,बकाया मानदेय भुगतान, एफआरएएस से उपस्थिति दर्ज न करने जैसी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी धरना पर बैठ गए।धरना पर बैठे वाले एनएचएम कर्मियों में सीएचओ,एएनएम,जीएनएम आदि शामिल हैं।
धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों में लखन सिंह,हरीश गोयल,हेमंत कुमार,मधु कुमारी,राजवीर,रूपम कुमारी,अंजली कुमारी,प्रतिमा भारती,रूबी कुमारी,दिव्य कुमारी,पूजा कुमारी,मनीषा कुमारी,कोमल कुमारी,शीला कुमारी,मिक्की कुमारी,इंद्रप्रकाश,वसीम अकरम,बबलू मीणा, बृजेंद्र कुमार,लालाराम आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।