धर्मान्तरण के मुद्दे पर अधिकारियों की चुप्पी राष्ट्र के लिये घातक :विजया सिंह
पश्चिमी चम्पारण (बगहा), 27 जून(हि.स.)। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखण्ड के खोतहवा पंचायत की गोबरहिया में नशा मुक्ति कार्यक्रम के बहाने हो रहे हिंदुओं के धर्मान्तरण की मिल रही शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों द्वारा संज्ञान नही लिये जाने की बावत मधुबनी प्रखण्ड के ब्लॉक प्रमुख ने बिहार के उपमुख्यमंत्री से मिलकर हस्तक्षेप किये जाने का अनुरोध किया है।
उपमुख्यमंत्री से एक शिष्टाचारिक भेंट में प्रमुख ने सम्बन्धित गम्भीर प्रकरण के मुद्दे पर अधिकारियों की चुप्पी एक सशक्त व मजबूत राष्ट्र के लिये अत्यंत ही घातक होने की बात बतायी हैं। ग्रामीणों के अनुसार मधुबनी प्रखण्ड के धनहा थाना क्षेत्र की खोतहवा ग्राम पंचायत के गोबरहिया गांव में सप्ताह के प्रत्येक रविवार व गुरुवार को असाध्य बीमारियों को झाड़फूंक से ठीक करने का दावा नशामुक्ति कार्यक्रम के बहाने ईसाई मिशनरियों के तथा कथित धर्मावलम्बियों द्वारा किया जाता है। जिसमें पानी की बोतलें व तेल की शीशियों की विक्री करने के अलावे हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध लोगों को भ्रमित कर धर्मान्तरण का कार्य गुपचुप ढंग से चर्च की प्रार्थना सभा मे किया जाता है।
स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर अधिकारियों द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में रखा लेकिन सम्बन्धित शिकायत की अनदेखी करते हुए अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई करने की बजाय तथाकथित धर्मान्तरण के कार्य को अप्रत्यक्ष अपना सहयोग दिया जाने लगा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों के समक्ष कही जाने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही बीडीओ से संज्ञान में आयी है। वहां से धर्मान्तरण का विरोध करने वाले लोगों को दबंग आयोजकों द्वारा मिल रही धमकियों से डरे सहमे लोगों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर उक्त के सम्बंध में जानकारियों से विभिन्न अखबार के संवाददाताओं से अपना पक्ष रखते हुए कहा है।
मधुबनी की प्रमुख विजया सिंह का कहना है कि ऐसी शिकायत मेरे भी संज्ञान में ग्रामीण और क्षेत्रवासियों के द्वारा आयी है जिसके संदर्भ में मैंने पिछले दिनों पटना में एक शिष्टाचारिक भेंट के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से हस्तक्षेप करने को कही हूं। जो एक सशक्त राष्ट्र की मजबूती के लिये जनहित में परम आवश्यक है।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी।/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।