धनतेरस को लेकर तीन करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार,दिनभर जाम से सिसकता रहा शहर

धनतेरस को लेकर तीन करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार,दिनभर जाम से सिसकता रहा शहर
WhatsApp Channel Join Now
धनतेरस को लेकर तीन करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार,दिनभर जाम से सिसकता रहा शहर


अररिया, 10नवंबर(हि.स.)। अररिया जिला में धनतेरस को लेकर शुक्रवार को करोड़ों का कारोबार हुआ। खरीददारी के लिए खरीददारों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी।जिसके कारण दिनभर बाजार में जाम लगा रहा।जिससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

खरीददारों की सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी की दुकान, मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों,बर्तन दुकानों,ऑटोमोबाइल के शोरूम में देखी गई।जिले में पांच करोड़ से अधिक के कारोबार धनतेरस पर होने की बात कही जा रही है।फारबिसगंज शहर में केवल सवा सौ करोड़ से अधिक के कारोबार होने की बात कही जा रही है।

धनतेरस पर सोना चांदी के साथ धातु खरीदने की पुरानी परंपरा है।जिस कारण ज्वेलरी दुकानों में खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।सबसे अधिक ज्वैलरी की दुकान में विक्टोरिया वाले चांदी के सिक्के और आभूषण खरीदते खरीददार देखे गए।वहीं मोबाइल के दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

ऑटोमोबाइल के शोरूम बजाज के प्रकाश ऑटोमोबाइल,हीरो बाइक के जे एम मोटर्स,होंडा बाइक के शोरूम मंडल मोटर्स,टीवीएस शोरूम के सुशील मोटर्स सहित सुजुकी और यामाहा बाइक शोरूम में पहले से ही गाड़ी की बुकिंग की गई थी।जिसे आज शोरूम के मालिक के द्वारा खरीददार के सुपुर्द किया गया। ई रिक्शा की भी जमकर बिक्री हुई।वहीं फारबिसगंज के अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों के द्वारा धनतेरस पर खरीददारी को लेकर स्कीम निकाला गया था,जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी खरीददार सुबह से उमड़े रहे।

बर्तन दुकानों के साथ साथ लोगों ने झाड़ू और गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की भी जमकर खरीददारी की।धनतेरस को लेकर बाजार में न केवल शहर बल्कि अगल बगल के गांवों के लोगों के उमड़ जाने के कर्म शहर दिनभर जाम के कारण कराहता रहा।पुलिस वालों को यातयात सुचारू रखने और ट्रैफिक कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story