देशभर में जातीय जनगणना लागू करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर लगेगा ग्राम चौपाल

WhatsApp Channel Join Now
देशभर में जातीय जनगणना लागू करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर लगेगा ग्राम चौपाल


किशनगंज,28अक्टूबर(हि.स.)। 26 नवम्बर को किशनगंज सहित प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम चौपाल लगाया जाएगा। जिसमें देश भर में जातीय जनगणना लागू किये जाने की मांग की जाएगी। साथ ही नई शिक्षा नीति का विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर ग्राम चौपाल लगाया जाएगा। यह बातें शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कही।

युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 26 नवम्बर से जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में ग्राम चौपाल लगाया जाएगा। जिसकी वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को ले वे किशनगंज पहुंचे थे। यहां की व्यवस्था की जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग शोषण के शिकार हैं उनके विकास के लिए हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने कमर कस लिया है। वे आरम्भ से ही गरीब गुरबों की लड़ाई लड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन बना है। सारे समाजवादी एकजुट हो गए है। इसका परिणाम आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन बना है। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम चौपाल में सभी प्रखंड मुख्यालय में लोग जुटेंगे। जिसमे एकजुटता का परिचय दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि पहली बार दो माह में बिहार में शिक्षक की नियुक्ति हुई है। प्रेसवार्ता में एमके रिजवी उर्फ नन्हे मुश्ताक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story