देश के कई राज्यों से पर्यटक वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में पर्यटन करने के लिये पहुंच रहें
पश्चिम चंपारण(बगहा), 29 अक्टूबर(हि.स.)।बिहार के वाल्मीकि नगर स्थित वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के टूरिस्ट प्लेस पर रविवार के दोपहर उत्तर प्रदेश के कानपुर और गोरखपुर से पर्यटकों का जत्था पहुंचा। टूरिस्ट प्लेस पर जंगल सफारी से घुमकर जंगल और जंगली जानवरों को देखकर पर्यटक काफी गदगद हुए। कानपुर और गोरखपुर से आये पर्यटक शिव कुमार, सिद्धार्थ, सिद्धान्त, कीर्ति कुमारी, संतोष कुमार, पंकज कुमार,इंदु कुमारी, पर्यटकों ने बताया कि बिहार का वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में टूरिस्ट प्लेस एक खुबसूरत जगह है, जहाँ के जंगल में सफारी के दौरान अनेकों प्रकार के जंगली जानवर दिखते हैं।
पर्यटकों ने बताया कि इको पार्क, जंगल कैंप, बंबू हॉट, थ्री हॉट, कॉलेश्वर झूला एवं वाल्मीकि नगर के रिभर पथवे से नेपाल की ओर हिमालय पर्वत को देख काफी खूबसूरत लगा।
यहां कि प्रकृतिक सुन्दरता मन को मोह लिया है। इस संबंध में वाल्मीकि नगर ईको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार ने बताया कि कानपुर और गोरखपुर से पर्यटक वाल्मीकि नगर में आ रहें हैं, जो वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल सफारी और जंगल में स्थापित मठ मंदिरो को दर्शन किये तथा टूरिस्ट प्लेस को घूम कर काफी खुश हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।