देश स्तर पर अति-पिछड़ा का वर्गीकरण नहीं : डॉ. भारती

WhatsApp Channel Join Now
देश स्तर पर अति-पिछड़ा का वर्गीकरण नहीं : डॉ. भारती


-ढाका में जदयू की ओर से जननायक कर्पूरी चर्चा का आयोजन

पूर्वी चंपारण , 28 अक्टूबर(हि.स.)।ढाका स्थित एक होटल के सभागार में ढाका विधानसभा क्षेत्र स्तरीय जदयू के द्वारा जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष मंजू देवी ने किया। संचालन ढाका प्रखंड जदयू के अध्यक्ष नेहाल अख्तर ने की।

इस अवसर पर प्रदेश जदयू के प्रवक्ता डॉ. भारती मेहता ने कहा कि वर्तमान केन्द्र की भाजपा सरकार अति पिछड़ा विरोधी है, देश के प्रधानमंत्री अपने आप को अति पिछड़ा का बेटा कहते है, जबकि गुजरात में अतिपिछड़ा वर्ग है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि नौ वर्षों से केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है, लेकिन आज तक इस सरकार ने केन्द्र में पिछड़ा- अतिपिछड़ा का वर्गीकरण नहीं किया। हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट कहता है कि बगैर जातीय जनगणना ठोस प्रमाण के न तो आरक्षण को बढ़ा सकते हैं ना ही नये क्षेत्रों में आरक्षण दे सकते हैं, जबकि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने को तैयार नहीं है।नतीजतन देश में अतिपिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में सरकारी नौकरियों या अन्य क्षेत्रों में आरक्षण का सही लाभ नहीं मिल रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपने राज्य सरकार के संसाधनों से बिहार में जातिगत जनगणना कराने का कार्य शुरू किया तो भाजपा उसे रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए उसे बाधित करने की कोशिश की। इसका माकूल जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को लोग देंगे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक सतीश प्रसाद साह, प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता मुर्तजा अली कैसर ने भी संबोधित किया। नेताओं ने केन्द्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने, न्यायपालिका, उच्च शिक्षा, निजी क्षेत्र तथा आउटसोर्सिंग की नौकरियों के साथ साथ पंचायती राज संस्थाओं तथा नगर निकायों के चुनाव में आरक्षण लागू करने की मांग की।

उक्त अवसर पर तिरहुत प्रमंडल प्रभारी रोबिन,प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद सहित कई नेता मौजूद थे। जानकारी प्रवक्ता जन्मेजय पटेल ने दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story