उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने दिखााया राजद और कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने दिखााया राजद और कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम


पटना, 28 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने राजद और कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम काे उजागर करते हुए दाे वीडियाे जारी किया है। साेमवार काे एक्स पर दाेनाें वीडियाे पाेस्ट करते हुए उन्हाेंने लिखा है। राजद और कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम एक जैसा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजद-कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के चैनलों का Poster Boy बन गए हैं।

उन्हाेंने लिखा है-पाकिस्तानियों से अधिक राजद और कांग्रेस में नूरा कुश्ती चल रही है, कौन पाकिस्तान प्रेम में अधिक पागल है? बिहार में राजद के नेता पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं, वहीं कर्नाटक के कांग्रेसी सीएम आतंक के आकाओं पर हमले ना करने की पौरोकारी कर रहे हैं। ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक स्थिति है। उन्हाेंने कहा है देश इस मानसिकता को बखूबी समझ भी रहा है। जनता भी इसका माकूल जवाब देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story