लालू प्रसाद की तरह केजरीवाल भी रोबोट सीएम से चला रहे सरकार :सम्राट चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
लालू प्रसाद की तरह केजरीवाल भी रोबोट सीएम से चला रहे सरकार           :सम्राट चौधरी


पटना, 11 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा। अब लुटेरों का परिवार बिहार को गाली देने वाले लुटेरों का बचाव कर रहा है। राजद और आम आदमी पार्टी में मौसेरे भाई वाला रिश्ता है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लाखों लोगों को फर्जी वोटर बता कर उनकी तुलना रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों से करना दो प्रदेशों का अपमान है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के शर्मनाक बयान की निंदा करने के बजाए राजद उसका बचाव कर रहा है। अरविंद केजरीवाल पहले भी बिहार के लोगों से अपनी नफरत जाहिर कर चुके हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने कभी दिल्ली की गंदगी के लिए बिहारियों को बदनाम किया, तो कभी मुफ्तखोर बताया।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने याद दिलाया कि केजरीवाल ने ही यह शर्मनाक बयान दिया था कि बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट कटा कर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख का फ्री इलाज करा कर चले जाते हैंं। वे बतायें कि क्या दिल्ली पर बिहार के लोगों का कोई हक नहीं है? क्या यह राज्य भारत का हिस्सा नहीं है?

उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदार की छवि भुनाकर चुनाव जीतने वाले केजरीवाल ने सत्ता मिलते ही अन्ना हजारे की जगह लालू प्रसाद को अपना हीरो बना लिया और मोहल्ला क्लीनिक से लेकर शराब घोटालों तक पैसे बनाते रहे। केजरीवाल भी लालू प्रसाद की तरह जमानत पर हैं और रोबोट सीएम से सरकार चला रहे हैं। किसी महिला को सत्ता में बैठाकर कोई पावर नहीं देना और सरकार की मुख्य घोषणाएँ पार्टी के संयोजक का स्वयं करना लोकतंत्र का उपहास है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story