आईटी एप्लीकेशन प्रशिक्षण के लिये विधानसभा वार प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति
सहरसा,22 अप्रैल (हि.स.)। लोक सभा आम निर्वाचन :2024 प्रयोजनार्थ मोबाइल एप्प से संबंधित प्रशिक्षण सत्र का आयोजन रविवार को किया गया। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर सभी पीठासीन पदाधिकारियों को आईटी एप्लीकेशन संबंधित प्रशिक्षण देने हेतु विधानसभा वार प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक को प्रजाइटिंग अफसर एप्प,सेक्टर ऑफिसर एप्प एवं इलेट्रेसेज एप्प से संबंधित विस्तृत,सारगर्भित जानकारी तकनीकी नोडल पदाधिकारी एवं सूचना विज्ञान अधिकारी के द्वारा दी गई। आज आईटी मैनेजर विनय कुमार झा एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित तकनीकी कर्मियो,प्रशिक्षको के द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारियों को 26 से 30 अप्रैल तक प्रशिक्षण केन्द्र अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेल कॅलोनी, सहरसा में मोबाईल एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में चंदन कुमार झा, नवीन कुमार, पंकज कुमार एवं कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।