दुर्गा पूजा पर राज्यभर में अतिरिक्त बलों की तैनाती
- पटना में 6 डीएसपी, 80 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर सहित 2200 से ज्यादा जवानों की होगी तैनाती
पटना, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार पुलिस ने दुर्गा पूजा के शान्तिपूर्ण समापन एवं मूर्तियों के विसर्जन के लिए सभी तैयारियां की हैं। इस बाबत पूरे राज्य में दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा है। अकेले पटना में करीब 2,200 पुलिस बल तैनात होंगे।
बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबकि इस वर्ष भी जुलूस लाइसेन्स आवश्यक शर्तों के साथ निर्गत किया गया है। साथ ही प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रशासनिक प्रबन्धन के साथ आवश्यक बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। असामाजिक तथा अराजक तत्वों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष चौकसी बरतने, 24 घंटा पेट्रोलिंग, भारत-नेपाल सीमा तथा पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी के जरिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सादे परिधानों में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
राज्य में पिछले कुछ वर्षों से औसतन 15,000 से 16,000 मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। पिछले वर्ष 15,559 मूर्तियां स्थापित की गई थीं। इस वर्ष भी लगभग 16 हजार मूर्तियां स्थापित किये जाने की संभावना है। इस अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों में अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति पांच अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक की गयी है।
जिलों में अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति
पुलिस उपाधीक्षक- 31
पुनि/पुअनि- 450 (लगभग)
दंगा निरोधी दस्ता- 12 कम्पनी
पीटीसी प्रशिक्षु+सिपाही+गृहरक्षक-10,000 (लगभग)
पटना जिले में प्रतिनियुक्त बल
पुलिस उपाधीक्षक- 06
पुनि/पुअनि- 80
दंगा निरोधी दस्ता- 01 कम्पनी
पीटीसी प्रशिक्षु+सिपाही+गृहरक्षक- 2,200 (लगभग)
इसके साथ बिहार के सभी जिलों में लगभग 1,35,000 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्रवाई के लिए चिह्नित किया गया, जिसमें सितम्बर में लगभग 92,000 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-126 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई एवं कुल 26,000 व्यक्तियों के विरुद्ध बॉन्ड डॉन की कार्रवाई की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।