डीईओ निसार हुसैन ने संभाला पदभार
किशनगंज,13सितंबर(हि.स.)। जिले के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी निसार हुसैन ने शुक्रवार को पदभार लिया। डीईओ निसार हुसैन ने जफर आलम से पदभार लिया।योगदान देने के बाद डीईओ निसार हुसैन अपने कर्मियों से रूबरू हुए तथा अपने कर्मियों का परिचय लिया।
तत्कालीन डीईओ मोतिउर रहमान के निलंबन के बाद पिछले दो माह से डीईओ का पद प्रभार में चल रहा था। उस समय से स्वतंत्र प्रभार वाले डीईओ की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।