डॉक्टर को पत्र भेजकर मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी
बेगूसराय, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रुपेश कुमार से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर रंगदारी मांगने की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन जांच में जुट गई है।
शुक्रवार को आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित चिकित्सक डॉ. रुपेश कुमार सहित अन्य एसपी से मिलकर मामले की जांच और सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिक नगर थाने में भी दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस त्वरित गति से अनुसंधान कर रही है।
बताया जा रहा है कि भेजे गए पत्र में ठाकुर गैंग के कथित सरगना ने अपना पता बलिया थाना क्षेत्र बताया है। जिसमें मोबाइल नंबर भी दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर रुपेश कुमार 26 दिसम्बर तक 20 करोड़ रूपया रंगदारी टैक्स दे दो। नहीं तो नौवे दिन से खेल चालू हो जाएगा। तुम्हारे क्लिनिक को भी बम से ध्वस्त कर दिया जाएगा।
डॉ. रूपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे स्पीड पोस्ट से पत्र आया। जिसे क्लिनिक के कर्मचारी ने रिसीव किया था। देर शाम पत्र पढ़ने के बाद उन्होंने नगर थाना को इसकी जानकारी दी। प्राथमिक की दर कराई गई है। थाना के अधिकारी ने उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है पत्र में 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि डाक से पत्र मिलने की जानकारी होते ही हम लोगों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। आज आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच-पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।