मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से अति पिछड़ा समुदाय संघठन की बैठक में टिकट देने की मांग
सहरसा,05 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा क्षेत्र से अति पिछड़ा समुदाय से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सभी अति पिछड़ा संघों की बैठक मंगलवार को रिफ्यूजी कालोनी मे आयोजित हुई।इस बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर शिलेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।
इस बैठक में सामूहिक रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समुदाय से टिकट देने की मांग की गई। इस अवसर पर वैश्य समाज संघ, प्रजापति समाज संघ एवं भारतीय विश्वकर्मा संघ सबों ने एक स्वर से मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अति पिछड़ा समाज से देने की मांग की गई।
वक्ताओं ने कहा कि इस बार यदि अति पिछड़ा समुदाय भाजपा या समर्थन उम्मीदवार के रूप में आगे किया जाए।उन्होंने कहा कि यदि पिछड़ा समाज को टिकट देकर सम्मानित करती है।ऐसा निर्णय लिया जाता है तो अति पिछड़ा समाज के सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर भारी संख्या में अपना मतदान देकर जीताने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मोहन साह,भारतीय विश्वकर्मा संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रघुनंदन शर्मा, प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष राम अवतार पंडित, विजय शर्मा, अरुण पंडित, कामेश्वर चौधरी, राजेश्वर शर्मा रामानंद शर्मा, राज विश्वकर्मा, संदीप पंडित, बिहारी पंडित, महेश पंडित,अनुज पंडित, विभूति कुमार,संजय कुमार,राजेश प्रजापति सहित पिछड़ा समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।