प्रदूषित शहर बेगूसराय को बचाने के लिए जिला प्रशासन बुलाए बैठक : अमरेन्द्र अमर

प्रदूषित शहर बेगूसराय को बचाने के लिए जिला प्रशासन बुलाए बैठक : अमरेन्द्र अमर
WhatsApp Channel Join Now
प्रदूषित शहर बेगूसराय को बचाने के लिए जिला प्रशासन बुलाए बैठक : अमरेन्द्र अमर


बेगूसराय, 25 नवम्बर (हि.स.)। देश के टॉप प्रदूषित शहरों में बेगूसराय के शामिल होने को लेकर सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय लगातार राज्य तथा देश के प्रदुषित शहरों में अव्वल आ रहा है, यह आमलोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

अमरेन्द्र कुमार अमर ने डीएम से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन शीघ्र औद्योगिक प्रतिष्ठान, निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों के साथ नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक शीघ्र बुलाएं। उनके द्वारा निर्माण के साथ किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के उपाय तथा अन्य उपायों की बिंदुवार समीक्षा की जाए। जिससे लगातार एक्यूआई मानक में बृद्धि तथा प्रदुषित शहरों में सुमार बेगूसराय को बचाया जा सके।

अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि औद्योगिक प्रतिष्ठान और निर्माण में लगी कंपनियों पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के मानकों की अनदेखी कर लगातार खुले में निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। यही कारण है कि बेगूसराय लगातार राज्य एवं देश के प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे अव्वल आ रहा है, यह आम लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story