नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एलिवेटेड फ्लाई ओवर के डिजाइन में परिवर्तन की मांग
बेगूसराय, 08 नवम्बर (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बेगूसराय में एनएच-31 पर निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाई ओवर के डिजाइन में परिवर्तन कर खातोपुर तक ले जाने की मांग किया है। उन्होंने लोकहित के मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाने की मांग किया है।
राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार के बेगूसराय शहर में एनएच-31 पर एलीवेटेड फ्लाई ओवर का कार्य चल रहा है। यह पूर्व में कपस्या चौक से खातोपुर तक प्रस्तावित था, जिसे बाद में घटाकर जेल गेट तक ही कर दिया गया। लेकिन अब इसके निर्माण एजेंसी ने इस फ्लाई ओवर को ट्रैफिक चौक के पास ही जमीन पर ला दिया है।
जिस उद्देश्य से इस फ्लाई ओवर की परिकल्पना की गई है, वह इसके लैंडिंग की जगह के कारण पूरा नहीं हो पाएगा। उल्टे ट्रैफिक जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगा। लैंडिंग की जगह पर कॉम्प्लिकेटेड हेवी ट्रैफिक तथा ब्लैक स्पॉट्स के कारण यह बेहद खतरनाक व जानलेवा भी साबित होगा। दुर्घटना बढ़ने की आशंका निराधार नहीं है।
राकेश सिन्हा ने कहा कि स्थानीय लोग परेशान है और असंतोष का स्वर स्थानीय समाचार पत्रों में मुखर हो रहा है। मुझसे करीब डेढ़ सौ लोगों ने विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर केंद्र सरकार तक बात पहुंचाने का आग्रह किया है। यह लोकहित का मामला है जिस पर लोक हितैषी फैसला लेने की आवश्यकता है। इससे ट्रैफिक की समस्या का निजात मिलेगा।
उन्होंने कहा कि एनएच-31 पर दूरगामी वाहनों का भी अवरोध से बचाव होगा। नितिन गडकरी जनहित के विषय को प्राथमिकता देते रहे हैं। सरकार की जनपक्षधरता के कारण ही बेगूसराय में मटिहानी-शाम्हो पुल का निर्माण सुनिश्चित हुआ है। इसलिए अविलंब हस्तक्षेप कर एलिवेटेड फ्लावर को खातोपुर तक ले जाने की अनुमति दी जाए। लाखों लोग इसके लिए आभारी रहेंगे और भविष्य सुरक्षित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।