दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन से कटकर किशनगंज के युवक की मौत
किशनगंज,30अगस्त(हि.स.)। जिले में दिघलबैंक निवासी की एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। शव घर पहुंचते ही इलाके में कोहराम मच गया है।
दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के गड़वनडांगा का रहने वाला युवक काम के लिए दिल्ली जा रहा था। दिल्ली में ही अपना कमाई कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसी दौरान तिलहर के समीप में युवक के ट्रेन से गिर जाने के वजह से ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पैतृक गांव गड़वनडांगा भिजवा दिया है।
शुक्रवार को शव के गांव पहुंचते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इलाके में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान गड़वनडांगा के रहने वाले नजमुल हक के बेटे फरीद आलम के रूप में हुई है। मृतक फरीद के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। अब उन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है। इधर शव को देखते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।