पटना उच्च न्यायालय के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनी दीप्ति प्रिया
सहरसा,28 मार्च (हि.स.)।बनवारी शंकर महाविद्यालय इंटर संकाय के प्राचार्य डॉ पूनम कुमार वर्मा की पुत्री दीप्ति प्रिया का चयन पटना उच्च न्यायालय के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ है।
उनके चयन पर बनवारी शंकर महाविद्यालय के शाशी निकाय के सचिव प्रो कमलेश्वरी प्रसाद यादव, बनवारी शंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार, शिक्षक प्रो जयप्रकाश झा, प्रो शोएब आलम, रामशरण यादव,डॉ सुमन कुमार झा, डॉ अरविंद कुमार झा, डॉ गजेंद्र यादव सहित शिक्षक कर्मचारियों ने भी गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दीप्ति प्रिया को शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।