लापता युवक का कुंए में मिला शव, मचा कोहराम
बेगूसराय, 25 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में 15 दिन से लापता एक युवक का शव सड़े-गले हालत में शनिवार की देर शाम कुएं से बरामद किया गया है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर कुंए से शव को बाहर निकलवाया है।
घटना एफसीआई सहायक क्षेत्र के किरण पोखर गंगा ब्रिज बहियार स्थित सुनसान कुंए की है। मृतक अजय कुमार उर्फ राजीव कुमार महतो एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र के बीहट मसनदपुर निवासी राजकुमार महतो का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि बीते नौ नवम्बर से वह गायब था और काफी कोशिश के बाद थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
परिजनों ने बताया कि अजय कुमार उर्फ राजीव कुमार महतो को फोन से बुलाया गया था। पुलिस ने उस दौरान जांच पड़ताल के लिए हिरासत लिए युवक को छोड़ दिया था। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला और शनिवार को ग्रामीण युवकों के साथ गांव के गंगा ब्रिज बहियार में ढूंढने पर पहले उसका चप्पल मिला। उसके बाद ढूंढते-ढूंढते कुएं में तैरते अवस्था में शव मिला।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह प्रतिबंधित शराब का धंधा करता था और वर्तमान में छोड़ चुका था। फिलहाल शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मौत के विभिन्न पहलुओं पर गौर करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने कोलबोर्ड सड़क को मसनदपुर गेट के सामने जाम कर दिया। जिसे कारवाई का आश्वासन देकर हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।