डॉक्टर की लापरवाही से सुगौली नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now
डॉक्टर की लापरवाही से सुगौली नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की हुई मौत


डॉक्टर की लापरवाही से सुगौली नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की हुई मौत


पूर्वी चंपारण,22 अप्रैल (हि.स.)। जिला के सुगौली नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पति सह सुगौली नगर के राजद अध्यक्ष मुस्ताक आलम (45) की मौत हो गई। बताया गया कि वे पथरी के ऑपरेशन के मोतिहारी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती हुए थे। जहां उनका दो दिन पूर्व ऑपरेशन हुआ था। सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।जिसके बाद उनके परिजनों ने डॉक्टर और कंपाउंडर को खोजा। लेकिन अस्पताल में कोई मौजूद नही था।जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।मंगलवार अहले सुबह इलाज के अभाव में उन्होने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।जिसके बाद अस्पताल के सभी कर्मी मौके से फरार हो गये।परिजनों का आरोप है कि इतने बड़े अस्पताल में रात में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसलिए समय पर इलाज नहीं मिल सका। घटना की सूचना के बाद सुगौली में शोक व्याप्त है।लोगो ने बताया मुस्ताक बेहतरीन और नेकदिल इंसान समाज की सेवा के वे सदैव तत्पर रहते थे। लोगो ने अस्पताल की भूमिका की जांच करने की मांग की है। इधर परिजनो के आरोप के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story