जनसंघ के महारथी ब्रजकिशोर यादव  का निधन  

WhatsApp Channel Join Now
जनसंघ के महारथी ब्रजकिशोर यादव  का निधन  


पूर्णिया, 29 अक्टूबर (हि.स.)।

पूर्णिया के जनसंघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव का आज निधन हो गया।उनके निधन से पूर्णिया शोकाकुल है। सदर विधायक विजय खेमका ने आज पूर्णिया के नवरतन हाता स्थित निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, अभिभावक, और जनसंघ से भाजपा तक अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले ब्रजकिशोर यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।

विधायक ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि स्वर्गीय ब्रजकिशोर जी का जीवन संघ, विश्व हिंदू परिषद, और भाजपा को समर्पित था ।विधायक खेमका ने कहा कि राम जन्म भूमि आन्दोलन में शिला पूजन का नेतृत्व करने वाले ब्रजकिशोर जी ने जीवन भर भाजपा संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनका मार्गदर्शन भाजपा परिवार को सदा मिलता रहा ।

उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने पूर्णिया से उन्हें चुनाव भी लड़ाया था । विधायक ने कहा, स्वर्गीय ब्रजकिशोर जी के निधन से भाजपा परिवार को एक अपूरणीय क्षति हुई है । इस दुखद घड़ी में, मैं प्रार्थना करता हूँ कि परमात्मा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दें और पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। |

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story